न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम हुई और तगड़ी, यह अनुभवी तेज गेंदबाज हुआ फिट

बुधवार, 27 सितम्बर 2023 (13:37 IST)
दाएं अंगूठे की सर्जरी से उबर रहे अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी Tim Southee को भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप ICC ODI World Cup के लिए न्यूजीलैंड की टीम के साथ जुड़ने की स्वीकृति मिल गई है।इसी महीने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में कैच लेने के प्रयास में 34 साल के साउथी के दाएं अंगूठे की हड्डी टूट गई थी।साउथी शनिवार को भारत के लिए रवाना होंगे और न्यूजीलैंड को उम्मीद है कि वह अहमदाबाद में पांच अक्टूबर को होने वाले टीम के विश्व कप के पहले मैच से पूर्व फिट हो जाएंगे।

Tim Southee and Kyle Jamieson have got clearance to join the New Zealand squad in India for ODI World Cup 2023.

Big boost for New Zealand. pic.twitter.com/pnddI1Nzwr

— CricTracker (@Cricketracker) September 26, 2023
न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने बयान में कहा, ‘‘टिम साउथी को इस हफ्ते भारत में ब्लैककैप्स (न्यूजीलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम) से जुड़ने की स्वीकृति मिल गई है। वह दाएं अंगूठे में फ्रेक्चर बाद हुई सर्जरी से उबर रहे हैं।’’साउथी के कवर के तौर पर काइल जेमीसन को भी टीम में शामिल किया गया है। जेमीसन न्यूजीलैंडक की उस टीम का हिस्सा भी थे जिसने हाल में बांग्लादेश को उसकी सरजमीं पर तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला में 2-0 से हराया। वह हालांकि अभ्यास मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी