रोहित ने मैच के बाद कहा , गेंदबाजों ने हमारे लिए जीत की नींव रखी। उन्हें 190 रन पर आउट करना बड़ी बात थी। यह पिच 190 की नहीं थी और एक समय लग रहा था कि वे 280 या 290 रन बनाएंगे। लेकिन हमारे पास छह गेंदबाज ऐसे हैं जो मैच जिताने का माद्दा रखते हैं।
विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह आठवीं जीत थी। रोहित ने हालांकि अतीत को तूल नहीं देते हुए कहा , विश्व कप में उतरने से पहले हम अतीत के बारे में नहीं सोचना चाहते। हमें पता था कि हमें क्या करना है। बल्लेबाजों को मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। गेंदबाजों ने भी अपने काम को बखूबी अंजाम दिया।
उन्होंने कहा , हम इस जीत से अति उत्साहित नहीं होना चाहते । यह लंबा टूर्नामेंट हे। नौ लीग मैच, फिर सेमीफाइनल और फाइनल। हमें संतुलन बनाये रखकर आगे बढना होगा। कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है। हमें मैच के दिन अच्छा खेलना है। अतीत और भविष्य मायने नहीं रखते।