Maharashtra: शेयर बाजार में निवेश के नाम पर महिला से ठगे 91 लाख, 3 के खिलाफ मामला दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 12 अगस्त 2024 (12:13 IST)
Fraud with woman: महाराष्ट्र के ठाणे जिले की 40 वर्षीय एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर (software engineer) से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर कथित तौर पर 91.05 लाख रुपए की ठगी की गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस सिलसिले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ALSO READ: Cyber fraud: हाईकोर्ट का जज बता साइबर जालसाज ने की जिला न्यायाधीश से 50 हजार की ठगी
 
मनपाडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने डोंबिवली के शंखेश्वर नगर निवासी महिला से 2 जुलाई से 6 अगस्त के बीच संपर्क किया और उसे शेयर बाजार में निवेश पर अच्छा लाभ मिलने का लालच दिया। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने महिला को सोशल मीडिया पर विभिन्न समूहों का सदस्य बनाया और महिला ने 91,05,000 रुपए का निवेश किया।

ALSO READ: Online Bank Fraud : बिना OTP खाली हो गया बैंक अकाउंट, जानिए कैसे बचें फ्रॉड से
 
हालांकि जब महिला को वादे के मुताबिक लाभ नहीं मिला और आरोपियों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया तब उसने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी