इंदौर। यहां एक मदरसे में मौलाना के कुकर्मों का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। दारुल उलूम कनिजाने मदरसा (खुड़ैल) के मौलाना अबू को उज्जैन की एक महिला की शिकायत बाद गिरफ्तार किया गया है। मौलाना पर आरोप है कि महिला की दो बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करता था। विरोध करने पर उन्हें डरा-धमकाकर चुप करा देता था। बच्चियों ने मां के सामने रो-रोकर आपबीती बताई।
खबरों के अनुसार उज्जैन की एक महिला ने पुलिस को बताया कि इसी साल जुलाई में 12, 8 और 5 वर्षीय तीन बच्चियों को मदरसे में दाखिला करवाया था। रविवार को वह बच्चियों से मिलने गई और घर ले जाने के लिए लेकर आई। बाहर लाकर बच्चियों को खाना खिलाया तो बड़ी बेटी फूट-फूट कर रोने लगी।