थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अवनीश दीक्षित ने बताया कि मूल रूप से बिहार की रहने वाली पीड़िता नोएडा की एक निजी कंपनी में सेल्स अधिकारी के रूप में कार्य करती है। उन्होंने युवती की शिकायत के आधार पर बताया कि दिल्ली में रह रहे अफगान मूल के युवक नजीबुल्ला से उसकी दोस्ती हुई और फिर दोनों लिवइन में रहने लगे। इसी बीच युवती दो बार गर्भवती हुई, लेकिन नजीबुल्ला ने जबरन गर्भपात करा दिया।