मुंबई में मोबाइल हॉटस्पॉट नहीं देने पर 17 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या
मंगलवार, 1 नवंबर 2022 (21:00 IST)
मुंबई। मुंबई से सटे पनवेल में मोबाइल हॉटस्पॉट नहीं देने हत्या का एक मामला सामने आया है। डीसीपी सर्कल-2 विवेक पानसरे के अनुसार पनवेल के कामोठे सेक्टर-4 में 17 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या का मामला आया था। हत्या के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीसीपी सर्कल-2 विवेक पानसरे के अनुसार 2 आरोपियों ने पीड़ित से मोबाइल हॉटस्पॉट का पासवर्ड मांगा था लेकिन उसने देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर इनके बीच झगड़ा हुआ और आरोपियों ने हत्या कर दी।
युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों रवीन्द्र अटवाल और राज वाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया है। जिस युवक की हत्या हुई थी, उसका नाम विशाल मौर्या है और वह बेकरी में काम करता था।