आप की मांग, एसआईटी से कराएं चंदे की जांच...

मंगलवार, 3 फ़रवरी 2015 (09:05 IST)
नई दिल्ली। चंदे पर लगाए गए आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अगर कांग्रेस और भाजपा जांच के लिए तैयार है तो तीनों पार्टियों को मिलने वाले चंदे की जांच एसआईटी से कराई जाएं।
 

आप नेता योगेंद्र यादव ने आवाम (आप वालंटियर्स एक्शन मंच) द्वारा पार्टी पर दो करोड़ रुपये का काला धन लेने के आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चंदा लेने के मामले में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। कुछ लोग भ्रामक माहौल बना आप की छवि खराब करने की साजिश रच रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए वह पत्र लिखकर मुख्य न्यायाधीश से सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में एक एसआइटी गठित करने की मांग करेगी। यादव ने कहा कि पार्टी कांग्रेस और भाजपा को भी चिट्ठी लिखेगी और साफ राजनीति के लिए एसआइटी जांच पर समर्थन मांगेगी। 
 




उल्लेखनीय है कि 'आवाम' नाम के एक संगठन ने सोमवार को आप पर फर्जी कंपनियों से 2 करोड़ रुपए चंदा लेने का आरोप लगाया था।
 
एनजीओ का कहना है कि 'आप' ने हेम प्रकाश नाम के एक ही शख्स से अलग-अलग चार कंपनियों के जरिए चंदा लिया है। चारों कंपनियों से 50-50 लाख रुपए 'आप' को चंदे में मिले हैं और चौंकाने वाली बात यह है कि इन सभी का रजिस्टर्ड पता झुग्गियों में है।
 
इस आरोप पर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि हमें मिलने वाले चंदे पर एनडीए सरकार जांच कर कोर्ट में हलफनामा दे चुकी है और इसमें कुछ भी छिपा नहीं है।
 
पार्टी नेता योगेंद्र यादव ने कहा, 'चुनाव का आखिरी हफ्ता चल रहा है इसलिए खूब कीचड़ उछाला जाएगा। पिछली बार भी ऐसा हुआ था। लेकिन हम सबका स्वागत करते हैं, आएं और किसी भी तरह की जांच कर लें। हमारा एक-एक पैसे का हिसाब वेबसाइट पर है। और ऐसा करना हमारे लिए कानूनन बाध्यता नहीं है, हम अपनी मर्जी से ऐसा कर रहे हैं। किसी और पार्टी में इतनी हिम्मत नहीं है।' 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें