केजरीवाल का पलटवार, क्या महिलाएं बच्चे पैदा करने की मशीन हैं...

शनिवार, 10 जनवरी 2015 (17:38 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उसने पिछले सात महीने में एक भी वादा पूरा नहीं किया है और अब फिर वादों की झड़ी लगाकर दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही है। पिछले सात महीने में मोदी सरकार ने केवल वादाखिलाफी की है और हर वादे पर यू-टर्न लिया है। 
 
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली में आप की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा घबराई हुई है क्योंकि उसके पास न तो नेतृत्व है और न ही कोई एजेंडा।

 
केजरीवाल ने सिलसिलेवार ढंग से प्रधानमंत्री की हर बात का जवाब दिया लेकिन कहा कि वह निजी आक्षेपों पर कोई जवाब नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि मोदी ने सात महीने पहले देश के लोगों जो वादे किए थे उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। आज उन्होंने उनमें से किसी भी वादे का जिक्र तक नहीं किया। लेकिन हमने जो भी वादा किया था वह 49 दिन में पूरा किया। 

उन्होंने उत्तरप्रदेश से भाजपा सांसद साक्षी महाराज के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या महिलाएं बच्चे पैदा करने की मशीन हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा राज में लड़कियों के कपड़े, मोबाइल आदि पर कमेंट किए जाते हैं। यहां महिलाएं असुरक्षित है।
 
आप संयोजक ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि क्या उन्हें मटर का भाव पैदा पता है।
 
उल्लेखनीय है कि मोदी ने रामलीला मैदान में आयोजित भाजपा की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जिन लोगों को धरना देने और आंदोलन करने की मास्टरी है उन्हें यह काम करने दीजिए और सरकार चलाने की जिम्मेदारी भाजपा को दीजिए।
 
उन्होंने केजरीवाल का नाम लिए बगैर कहा कि क्या आपने ऐसा नेता देखा है जो खुद को अराजक कहता हो। अगर आपको अराजकता करनी है तो आप जंगलों में नक्सलियों के साथ जुड़ जाओ। 

वेबदुनिया पर पढ़ें