पार्टी ने कहा था कि बेदी 7 फरवरी से पहले दिल्ली में 70 रैलियां करेंगी, अब पार्टी कह रही है कि वे विजयी हो जाएंगी और उसके बाद जनता से मुलाकात करेंगी। बेदी ने करोल बाग से पार्टी के प्रत्याशी योगेन्द्र चांदोलिया और राजेंद्र प्लेस से पार्टी के प्रत्याशी सरदार आरपी सिंह के लिए रोडशो और प्रचार किया। (भाषा)