किरण का सवाल, केजरीवाल ने क्यों दिया था सीएम बनने का ऑफर...

बुधवार, 28 जनवरी 2015 (14:47 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में भाजपा की सीएम उम्मीदवार किरण बेदी और आप की और से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के बीच की तल्खी लगातार बढ़ती ही जा रही है। किरण ने बुधवार को सवाल किया कि वह भाजपा के लिए अगर के लिए सॉफ्ट थीं तो केजरीवाल ने क्यों उन्हें सीएम बनाने का ऑफर दिया था।
 
उल्लेखनीय है कि किरण बेदी और केजरीवाल अन्ना आंदोलन में कदम से कदम मिलाकर काम कर चुके हैं। किरण ने केजरीवाल के राजनीति करने के फैसले का विरोध किया था और किरण के भाजपा में शामिल होने के बाद तो दोनों नेताओं में तनाव चरम पर पहुंच गया है।
 
हाल ही में आप ने हाल ही में राजधानी में चलने वाले तमाम ऑटो रिक्शा पर पोस्टर लगाए. इन पोस्टरों में दिल्ली की जनता से कहा गया है कि वे मुख्यमंत्री पद के लिए किरण बेदी और केजरीवाल में से किसी एक को चुनें। इसके बाद किरण ने केजरीवाल को कानूनी नोटिस भेजकर जवाब मांगा था।
 
वरिष्ठ आप नेता कुमार विश्वास ने कोयला आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा था कि उस वक्त बेदी ने गडकरी के घर के घेराव कार्यक्रम में जाने से मना कर दिया था और साथ ही कहा था कि भाजपा के भ्रष्टाचार पर बात नहीं की जाए।
 
वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने कहा है कि किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का ऑफर करना आम आदमी पार्टी की गलती थी।
 
उल्लेखनीय है कि किरण बेदी को पार्टी में लाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने खुद सीएम पद का ऑफर किया था लेकिन बेदी ने तब ऑफर ठुकरा दिया था।  
 

वेबदुनिया पर पढ़ें