नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की जबर्दस्त जीत के बीच पार्टी के संस्थापक सदस्य शांति भूषण ने बुधवार को एक बार फिर केजरीवाल पर निशाना साधा और उन पर ‘दागदार’ धन स्वीकार करने तथा ऐसे लोगों को टिकट देने का आरोप लगाया, जो वोट खरीदने को तैयार थे।
उन्होंने कहा, केजरीवाल ने दागदार धन भी स्वीकार किया और पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र के सभी सिद्धांतों को छोड़ दिया। बाद में उन्होंने कहा कि वे चुनाव में पार्टी की जबर्दस्त जीत से खुश नहीं हैं, क्योंकि मतदाताओं ने आरोपों पर ध्यान नहीं दिया।