सोमनाथ पर भारी पड़ेगा ‘खिड़की छापा’

नई दिल्ली। दिल्ली के चुनावों में प्रतिष्ठित मालवीय नगर सीट पर भाजपा, कांग्रेस और आप तीनों की ओर से किए जा रहे जीत के दावों के बीच शनिवार को जब लोग मतदान करेंगे, तब खिड़की एक्सटेंशन में आधी रात को मारा गया कुख्यात छापा एक निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

आप के नेता और पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती का कहना है कि वे अपनी जीत को लेकर ‘काफी आश्वस्त’ हैं, वहीं कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों को लगता है कि भारती की संलिप्तता वाला पिछले साल का छापा प्रकरण उनके लिए एक बड़ी कमजोरी साबित हो सकता है।

इस सीट पर कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता और दो बार इस इलाके से विधायक रहे योगानंद शास्त्री को उतारा गया है जबकि भाजपा ने एक नए चेहरे यानी नंदिनी शर्मा को टिकट दिया है। वर्ष 1998 और 2003 में मालवीय नगर से जीतने वाले शास्त्री का मानना है कि ‘खिड़की छापे’ का असर उनके पक्ष में काम करेगा क्योंकि लोग इस घटना से ‘नाराज’ हैं। शास्त्री ने कहा कि भारती आप के एक लोकप्रिय नेता थे लेकिन इस घटना के बाद से उनकी लोकप्रियता का ग्राफ नीचे गिरा है। मैं विकास के एक विशेष एजेंडे के साथ चुनाव लड़ रहा हूं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें