योगी आदित्यनाथ ने की ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ की आलोचना

शनिवार, 31 जनवरी 2015 (12:36 IST)
नई दिल्ली। भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ की आलोचना करते हुए कहा कि समावेशी विकास का उनका दृष्टिकोण यह है कि बहुसंख्यकों और अल्पसंख्यकों को समान अधिकार मिलें।

उन्होंने कहा कि समावेशी विकास का मतलब है, जहां एक कब्रगाह और एक शवदाह गृह दोनों को पैसा मिले। एक मुसलमान की बेटी के साथ एक हिन्दू की बेटी को भी छात्रवृत्ति मिले। जहां मदरसों के साथ संस्कृत विद्यालयों को भी पैसा मिले। मेरी ‘सबका साथ, सबका विकास’ में तुष्टिकरण की राजनीति सम्मिलित नहीं है।

आदित्यनाथ ओखला के पास एक मुस्लिम बहुल इलाके हरकेश नगर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। यहां से भाजपा के प्रत्याशी विक्रम बिधूड़ी हैं और रैली में कालकाजी मंदिर के महंत भी उपस्थित थे।

प्रचार के दौरान आदित्यनाथ ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की ‘धरना राजनीति’ पर भी प्रहार किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें