योगी आदित्यनाथ को महंगा पड़ा बयान, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (21:57 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान उनके एक बयान के लिए गुरुवार को कारण बताओ नोटिस भेजा है।
दिल्ली के शाहीन बाग़ में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ जारी प्रदर्शनों को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शाहीन बाग में बिरयानी खिला रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में चुनाव आयोग ने कहा है कि प्रथमदृष्टया वो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पाए गए हैं। आयोग ने उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए एक अवसर दिया है जो वे 7 फरवरी 2020, शाम 5 बजे तक दे सकते हैं।
दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में दिए एक भाषण में योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल और कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि वो बांटने वाली ताकतों का समर्थन कर रहे हैं।