Arvind Kejriwal News : आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को आरोप लगाया कि नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की कार पर पत्थर फेंके गए। एक आप नेता ने कहा, नई दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के दौरान केजरीवाल पर हमला किया। इस घटना के कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि केजरीवाल वाहन में बैठे हैं और एक व्यक्ति काला कपड़ा दिखा रहा है तथा एक पत्थर गाड़ी की ओर उछाला गया है।