delhi assembly election 2025 : कौन है जेल में बंद दिल्ली दंगों का आरोपी, जिसे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिया टिकट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 7 जनवरी 2025 (20:34 IST)
Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान इलेक्शन कमीशन कर दिया है। पार्टियां उम्मीदवारों के ऐलान के साथ ही रणनीति में जुट गई हैं। इस बीच चर्चा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के उम्मीदवारों की है। औवेसी की पार्टी दिल्ली दंगे के आरोपियों पर मेहरबान है। एआईएमआईएम ने मुस्तफाबाद सीट से दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था। 
ALSO READ: जस्टिन ट्रूडो की रवानगी से कनाडा में रहने वाले भारतीय छात्रों पर क्या होगा असर, 2025 से लागू होगा यह नियम
UAPA के तहत मुकदमा : एआईएमआईएम ने दिल्ली की ओखला सीट से शफाउर रहमान खान को चुनावी मैदान में उतारा है। शफाउर रहमान खान ने दिल्ली दंगों में अहम भूमिका निभाई थी। इस मामले में वे इस वक्त तिहाड़ जेल में कैद हैं और उनके खिलाफ UAPA के तहत मुकदमा चल रहा है। वे जामिया एलुमनाई के पूर्व अध्यक्ष थे। शफाउर रहमान खान जेल से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। वह सीएए  के खिलाफ़ हुए जामिया और शाहीन बाग के प्रदर्शन के दौरान सक्रिय था।
एक्स पर दी जानकारी : ओवैसी की पार्टी ने एक्स हैंडल पर कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए ओखला से शफाउर रहमान खान को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने शफाउर रहमान खान के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की है। ओखला से मौजूदा समय में विधायक आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान हैं। आप ने अमानतुल्लाह को एक बार फिर से टिकट दिया है।
 
गोली चलाने वाले शाहरुख को दे सकती है टिकट : सीलमपुर सीट से दंगे के एक और आरोपी शाहरुख पठान को भी टिकट देने पर विचार कर रही है। पार्टी के नेता इस संबंध में शाहरुख पठान के परिजनों से भी मुलाकात कर चुके हैं। इन सभी सीटों पर मुस्लिम वोटरों की अच्छी खासी आबादी है। इसलिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का खेल खराब हो सकता है। Edited by : Sudhir Sharma 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी