दिल्ली में सरकार बनाने के लिए गुजरात भवन सक्रिय

WD
नई दिल्ली। दिल्ली में बहुमत से दूर भाजपा को जादुई आंकड़े तक पहुंचाने के लिए गुजरात भवन से कवायादों का दौर शुरू हो चुका है। दिल्ली में स्पष्ट बहुमत न मिलने के कारण अब भाजपा के आला नेताओं ने सरकार बनाने के लिए गुजरात भवन में बैठक कर भविष्य के लिए रणनीतियां बनाना शुरू कर दी है जिसकी शुरुआत रविवार शाम से हुई, जब भाजपा के राष्टीय नेताओं समेत प्रदेश भाजपा के कई दिग्गज भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में आने के बाद गुजरात भवन में तलब हुए।

पांचो राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद जहां भाजपा तीन राज्यों में स्पष्ट बहुमत के साथ शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी कर रही है वहीं दिल्ली में भाजपा को बहुमत के लिए अभी 4 विधायकों की आवश्यकता है। इसे लेकर गुजरात भवन सक्रिय होता नजर आ रहा है।

सूत्रों के अनुसार दिल्ली में भाजपा की सरकार के लिए जादूई आंकड़े का प्रबंध कैसे किया जाए यह आला नेताओं के लिए सबसे बडी चुनौती बना हुआ है। हालाकि मुंडका से निर्दलीय विधायक भाजपा को अपना समर्थन दे सकते है लेकिन सूत्रों के अनुसार गुजरात भवन के सामने यह चुनौती बना हुआ कि सत्ता के जादूई आंकड़े को छूने के लिए बाकि बचे 3 विधायकों को समर्थन कैसे प्राप्त किया जाए।

सूत्रों के अनुसार दिल्ली जनादेश को भाजपा के आलानेता पचा नहीं पा रहे हैं क्योंकि 8 सीट वाली कांग्रेस भाजपा की प्राकतिक विपक्ष है तो वहीं 28 विधायकों के साथ वर्तमान में आमआदमी पार्टी मुख्य विपक्ष उभर कर आई है, जो पहले ही समर्थन न देने व न लेने का ऐलान कर चुकी है। बाकि दो अन्यों के समर्थन के बाद भी भाजपा जादूई आंकड़े तक पहुंच पाने में सक्षम नहीं है। इसे भाजपा नेता दिल्ली में दुबारा चुनाव के संकेत मान रहे है।

सूत्रों के अनुसार बैठक में भाजपा नेता इसी परिस्थति का तोड़ खोजते नजर आए। बैठक में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी, दिल्ली प्रभारी नीतिन गडकरी, अरूण जेटली, समेत भाजपा राष्टीय व दिल्ली प्रदेश के कई नेताओं ने शिरकत की।

वेबदुनिया पर पढ़ें