घर लाकर उस सिक्के को दूध व पंचामृत से शुद्ध करके पंचोपचार पूजन करने के उपरान्त अक्षत, गोमती चक्र व काली हल्दी के साथ पीले वस्त में बांधकर अपने तिजोरी में रखें। इस उपाय के करने से आपको वर्षभर धन-धान्य का लाभ होता रहेगा।
व्यापारीगण क्या करें-
धनत्रयोदशी के दिन व्यापारीगण अपनी दुकान या प्रतिष्ठान को धोकर साफ-शुद्ध करें। मुख्य द्वार पर आम के पत्ते का तोरण बांधें। स्वयं के बैठने के स्थान को गोबर से लेपित कर उस पर गादी या कुर्सी रखकर बैठें। अपने सामने की मेज (काउन्टर) पर केसर व सिन्दूर मिश्रित कर स्वास्तिक बनाएं एवं चांदी की डिब्बी में शहद एवं नागकेसर भरकर अपने तिजोरी में रखें। इस उपाय के करने से व्यापार में वृद्धि होती है।