धन त्रयोदशी पूजन एवं मुहूर्त

Devendra SharmaND
कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी संवत 2064 शके 1929 वार बुधवार दिनांक 7-11-2007 को प्रात: स्टैंडर्ड टाइम 6.43 से 9.33 तक लाभ, अमृत चौघडि़या 17.56 से 12.22 तक शुभ चौघडि़या, दोपहर 3.12 से शाम 6.02 तक चर, लाभ चौघडि़या रहेगा।

रात्रि 7.37 से 11.29 तक शुभ, अमृत, चल चौघडि़या रहेगा। इसमें शुभ अमृत रात्रि 7.37 से 11.29 तक चौपड़ा (बहीखाता) पूजन हेतु अति शुभ रहेगा। इस दिन वैद्य, चिकित्सा जगत से जुड़े व्यक्ति भगवान धन्वंतरिजी की पूजा-अर्चना करते हैं। गादी बिछाकर भगवान धन्वंतरिजी का फोटो, बहीखाता आदि रखकर विधिविधान से पूजा की जा‍ती है। इस दिन पीतल के बर्तन, चाँदी के बर्तन खरीदना शुभ रहता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें