डिमेंशिया रोग से दिमाग को सबसे ज्यादा क्षति पहुंचती है। इसमें कुछ सोच-विचार न कर पाना, याददाश्त कमजोर होना, खाने-पीने में दिक्कत, बातचीत में परेशानी, चलने-फिरने की समस्या में परेशानी होना तथा लोगों को पहचान पाने में दिक्कत महसूस करना यह सब डिमेंशिया के लक्षण हैं। डिमेंशिया को हम इस रोग का विस्तृत रूप कह सकते हैं, जिसके अंतर्गत अल्जाइमर की बीमारी आती है।