Diwali Special : इस दिवाली घर पर बनाएं स्‍पेशल कुरकुरी चकली, जानें आसान रेसिपी

Diwali Chakali : सामग्री : 1 किलो चावल, 500 ग्राम चना दाल, 250 ग्राम उड़द दाल, 250 ग्राम मूंग दाल, 250 साबुदाना, 1 चम्मच सफेद तिल, अजवायन, लाल मिर्च पावडर, हींग व नमक स्वादानुसार, तलने के लिए तेल।
 
विधि : सबसे पहले चावल और सभी दालों को साफ धोकर सुखा लें। फिर बिना तेल डाले सूखा ही भूनें। गुलाबी रंग आने पर आंच से उतार लें। ठंडा होने पर आटा पिसवा लें। बनाते समय जितने कटोरी आटा लेना हो उतने ही कटोरी पानी को गरम कर उसमें थोडा-सा तेल का मोयन, अजवायन व तिल मिला लें। अब आटे में नमक, लाल मिर्च पावडर और हींग डालकर इस गरम पानी से आटा गूंथ लें।
 
फिर चकली बनाने के सांचे में हल्का-सा तेल लगाकर आटा भरें और प्लेट या किचन पेपर पर चकली तैयार कर लें। हल्के हाथों से उठाकर इन्हें गर्म तेल में कुरकुरी होने तक तलें। तैयार दिवाली स्पेशल कुरकुरी नमकीन चकली को एयरटाइट डिब्बे में भरकर रखें। 

ALSO READ: Diwali Sweets: दिवाली की खास 10 परंपरागत मिठाइयां

ALSO READ: diwali food: कैसे बनाएं हलवाई जैसी परफेक्ट खस्ता नमकीन मठरी, पढ़ें सरल विधि

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी