अपने सपनों को साकार करने के लिए उच्च शिक्षा लेना जरूरी है, लेकिन महंगाई के इस दौर में शिक्षा भी महंगी है, इसलिए उच्च शिक्षा में भी धन की जरूरत होती है। लेकिन मेधावी छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अगर वे स्वयं पर विश्वास करते हैं तो वे अपने अभिभावकों के जरिये एजुकेशन लोन लेकर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।
FILE
बच्चों के उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी माता पिता पर होती है लेकिन अब वे दिन नहीं रहे जब धन की कमी के कारण मां बाप अपने बच्चों को आगे नहीं पढ़ा सकें। अभिभावकों की जिम्मेदारी आसान करने के लिए कई बैंकों की तरफ से विद्यार्थियों के लिए एजुकेशन लोन दिए जाते जाते हैं।
लेकिन इन लोन के बारे में अक्सर माता पिता को जानकारी नहीं होती है। और अगर होती भी है तो वह इतनी कम होती है कि वे एजुकेशन लोन लेने के लिए खुद को तैयार नहीं कर पाते। लेकिन एजुकेशन लोन माता पिता के साथ साथ बच्चों के लिए भी बहुत फायदेमंद हो सकता है और इसकी मदद से सुनहरे भविष्य के सपने सजाए जा सकते हैं।
हम आपको जानकारी दे रहे हैं कि किस प्रकार एजुकेशन लोन लेकर बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी की जाए।
एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक शर्तें-
भारतीय नागरिक होना आवश्यक।
एजुकेशन लोन 16 साल की आयु पार कर चुके छात्र ले सकते हैं। आयु में अलग अलग बैंक अपनी पॉलिसी के अनुसार छूट भी देतीं हैं।
व्यवसायिक पाठ्यक्रम के लिए भी बैंकों ने विशेष व्यवस्था की है। एसबीआई और अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों ने 'स्कॉलर्स स्कीम ' के तहत जरूरतमंद छात्रों को लोन सुविधा उपलब्ध करवाई है।
एजुकेशन लोन लेने वाले विद्यार्थी के लिए यह आवश्यक है कि उसका एकैडमिक रिकॉर्ड बहुत अच्छा हो। यह आपको बैंक से आसानी से लोन दिलवाने में मदद करेगा।
माता पिता लोन लेने के समय अपने आय के साधनों से बैंक को आश्वस्त करें कि वे लोन चुकाने में सक्षम हैं।
अपने बच्चों के लिए एजुकेशन लोन ने लिए एक सक्षम गारंटर भी तैयार रखें। गारंटर होना बैंक की एक मुख्य फॉर्मिलिटी है।
अभिभावक एजुकेशन लोन से पहले अपने इनकम टैक्स दस्तावेज़, इनकम प्रूफ, आईडी तैयार रखें।
जिस इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना है, उसके बारे में पूरी जानकारी भी बैंक को दें। सामान्यत: बैंक मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूशन के लिए ही एजुकेशन लोन देते हैं।
एजुकेशन लोन के तहत सभी तरह के खर्च जैसे हॉस्टल फीस, ट्यूशन फीस, कॉशनमनी दायरे में आते हैं, इसलिए अभिभावक लोन की जरूरत के अनुसार पूरा इस्टिमेट बनाएं।