लिंक्डइन तथा अपना सर्किल डॉट कॉम जैसी पेशेवर नेटवर्किंग साइट्स से आज जनता का एक बड़ा समूह जुड़ा है। ऐसी वेबसाइट्स पर रजिस्टर्ड यूजर्स की एक बड़ी संख्या है। लेकिन दुख की बात ये है कि उनमें से अधिकांश इस बात से पूरी तरह अंजान हैं कि कैसे ये वेबसाइट्स उनके करियर व व्यवसाय कि क्षमता बढ़ाने और नई ऊँचाइयाँ हासिल करने में मददगार साबित हो सकती हैं।
यही कारण है कि इस आयाम में वे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल नहीं हो पाते। ऐसे बड़े और प्रसिद्ध एम्प्लॉयर की कुल संख्या का पता लगाना काफी कठिन है जो अच्छी क्षमता और प्रतिभा वाले शख्स को खोजने हेतु इन नेटवर्किंग वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर रखते हैं क्योंकि ये समस्त नेटवर्किंग वेबसाइट्स ऐसे नियोक्ताओं के लिए प्रतिभा खोजने हेतु काफी लागत-प्रभावी और सुविधाजनक मंच है, वे अन्य कार्यक्षेत्रों तथा स्तरों पर अनंत पेशवेरों को खोजने में सफल रहते हैं।
इन समस्त पहलूओं को देखते हुए, पेशेवरों के लिए ये उचित समय है कि इस माध्यम के प्रभाव को स्वीकार किया जाए तथा अपने स्वंय के नाम की एक ब्रांड छवी बनाई जाए। इन पेशेवर नेटवर्किंग साइट्स पर उपलब्ध और सक्रिय रहना नियमित फेसबुक, ऑर्कुट व ट्विटर से बहुत अलग और बहु-आयामी है। इन पेशेवर नेटवर्किंग साइट्स पर की गई एक छोटी से छोटी टिप्पणी भी आपके कॅरिअर को बनाने व मिटाने के लिए प्रयाप्त है। प्रोफाइल को दूसरों के कंपेटिबल रखें बढ़ते कॉम्पीटिशन और वर्क स्टेंडर्ड्स को ध्यान में रखते हुए आपको जरूरत है कि इस साइट्स पर अपनी एक मजबूत पहचान बनाई जाए। यही एकमात्र तरीका है भीड़ में अलग चमकने तथा प्रगति करने का। इस साइट्स पर दूसरों से जुड़ना कोई रॉकेट विज्ञान नहीं है। इसका कोई निश्चित फॉर्मूला नहीं है।
बस आपकी अपनी समझ ही इसमें काम कर सकती है। ध्यान रखें कि आपकी टारगेट ऑडियंस कौन हैं। आप किस क्षेत्र से जुड़ना चाहते हैं, समाज के किस वर्ग व आयाम के पथ पर चलना चाहते हैं। उससे जुड़ी पोस्ट अपलोड करते रहें। दूसरों की अपडेट्स का भी सम्मान रखें। कोई भी सामूहिक चर्चाएँ हो रही हो, उसमें सजग और सर्किय रहें।
ND
कैसे बनाएँ प्रोफेशनल प्रोफाइल 1. अपना सर्किल डॉट कॉम के संस्थापक व सीईओ योगेश बंसल ने बताया कि आप यदि मार्केट में अपनी वेल्यू कायम रखना चाहते हैं तो आपको एक नियोक्ता चुबंक बनना होगा, जो अधिक से अधिक नियोक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित कर सके। अब प्रश्न यह उठता है कि अच्छे रोजगार अवसर हासिल करने के लिए इन पेशेवर साइट्स पर अपनी सामरिक उपस्थिति कैसे दर्ज कराई जाए?
2. सर्वप्रथम तो नेटवर्किंग संबंधों को एक सही दिशा देना अनिवार्य है। सबसे पहले आप यह चुने कि आप जिस क्षेत्र से जुड़ना चाहते हैं, उस आयाम में सर्वोत्तम नियोक्ता किस साइट से जुड़े हुए हैं। उन्हें फोलो करना शुरू करें। अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवाएं व उन नियोक्ताओं में रुचि लेना शुरू करें।
3. सुनिश्चित करें कि आपकी प्रोफाइल अच्छी तरह लिखी गई हो, जानकारीपूर्ण हो तथा आपकी अपेक्षाओं के संदर्भ में केंद्रित हो।
4. विशेषज्ञ यह सुझाव भी देते हैं कि ऐसा कोई फोटोग्राफ व व्याख्या पोस्ट ना करें जो उम्मीदवार की छवी पर अच्छा प्रभाव डाल सकता हो। क्योंकि आजकल ये चलन काफी हो गया है कि नियोक्ता आपको चुने व नियुक्त करने से पहले आपकी प्रोफेशनल साइट पर बनी प्रोफाइल देखना चाहते हैं।
ऐसे में यदि आपकी प्रोफाइल, आपकी अपडेट्स व रुचि उन्हें पसंद नहीं आई, तो खेल खत्म। एक अध्ययन के अनुसार प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट्स पर साधारण और गंभीर प्रोफाइल को काफी पसंद किया जाता है।
5. प्रोफाइल में कुछ ऐसे शब्दों का चयन करें जो उम्मीदवार की सर्वोत्तम प्रतिभा, विशेषज्ञता के स्तर तथा इंडस्ट्री में उसके अनुभव की व्याख्या करते हो।
6. अपनी प्रोफाइल को और मजबूत बनाने के लिए अपनी आउटलुक, जीमेल, याहूमेल आदि से सभी संपर्कों को निकालें और उनमें से अपना काम की आईडी का चयन करें। उन चुनिंदा आईडी को अपनी प्रोफेशनल प्रोफाइल में शामिल कर लें। इससे व्यवसाय जगत में भी आपका दायरा बढ़ेगा।
7. अपनी प्रोफाइल को एक विशिष्ट लुक देने के लिए कुछ विशिष्ट संस्थाओं और संगठनों का चयन करें। साइट्स पर अपने पूर्व सहकर्मियों, विक्रेताओं, ग्राहकों आदि को ढूंढें और उन्हें भी फोलो करना शुरू करें।
8. एक ब्लॉग व कम्युनिटी बनाकर आप अपने साथियों के बीच नेटवर्क फैला सकते हैं। किसी एक विशेष विश्व पर अपने ज्ञान का प्रदर्शन करने का वह एक अच्छा तरीका है जिसमें आपके मित्र भी आपसे ऑनलाइन विमर्श कर सकते हैं।
9. अन्य समूह के साथ संलग्न हो, दूसरों की पोस्ट को भी पढ़े, उन पर उचित टिप्पणी करें तथा अपनी रुचि के विषयों से संबंधित प्रश्न भी पूछें। यह सब गतिविधियां आपकी प्रोफाइल को सक्रिय रखने में कारगर साबित होगीं।
10. अंत में, सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आप नियमित रूप से अपनी प्रोफाइल को अपडेट करते रहें। जरूरी नहीं कि आप कोई नई नौकरी तलाश रहे हो तभी प्रोफाइल को अपडेट किया जाए। नियोक्ताओं की नजर में बने रहने के लिए तथा स्वंय को सक्रिय रखने के लिए नियमित अपडेट्स आवश्यक हैं।