जम्मू कश्मीर में पीडीपी और भाजपा के सहयोग से गठबंधन सरकार का गठन तो हो गया है, लेकिन इसके साथ ही विवाद भी शुरू हो गए हैं। पीडीपी ने राज्य के अलग झंडे और संविधान की मांग उठाकर फिर से इस मुद्दे को हवा देकर भाजपा को मुश्किल में डाल दिया है। क्योंकि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों को मानने वाली भाजपा के लिए ये मंजूर हो ही नहीं सकते।