जम्मू-कश्मीर में बेमेल राजनीतिक गठजोड़

जम्मू कश्मीर में पीडीपी और भाजपा के सहयोग से गठबंधन सरकार का गठन तो हो गया है, लेकिन इसके साथ ही विवाद भी शुरू हो गए हैं। पीडीपी ने राज्य के अलग झंडे और संविधान की मांग उठाकर फिर से इस मुद्दे को हवा देकर भाजपा को मुश्किल में डाल दिया है। क्योंकि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों को मानने वाली भाजपा के लिए ये मंजूर हो ही नहीं सकते।
 
स्व. मुखर्जी ने कहा था कि एक देश में दो प्रधान, दो निशान और दो संविधान नहीं हो सकते। हालांकि दो प्रधान की स्थिति अब पूरी तरह खत्म हो चुकी है। अलगाववादी असरत आलम की रिहाई भी भाजपा के लिए बड़ा झटका है। इस तरह की स्थितियां भाजपा के लिए 'गले की हड्‍डी' बन गई है। आइए जानते हैं जम्मू कश्मीर की पीडीपी-भाजपा सरकार की स्थिति को बयान करते गंभीर विचार...
 

वेबदुनिया पर पढ़ें