आस्था पर दहशत का साया

जयदीप कर्णिक

शनिवार, 21 मार्च 2015 (20:42 IST)
चैत्र नवरात्रि के मौके पर 24 घंटे के भीतर जम्मू के कठुआ और सांबा में हुए आतंकवादी हमले निश्चित ही आतंकवादियों की रणनीति का हिस्सा हो सकते हैं। इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि उनकी मंशा वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं में दहशत पैदा करना है ही साथ ही वे हिन्दू बहुल जम्मू को अपने निशाने पर लेना चाहते हैं। 
 
ये दोनों ही इलाके राजमार्ग पर स्थित है, अत: कहीं न कहीं यह हमले अर्थव्यवस्था पर भी निशाना साधने की कोशिश है। हालांकि आईबी ने इन हमलों को लेकर पहले ही चेता दिया था, लेकिन फिर भी इन हमलों को रोका नहीं जा सका। इस बार की वेबवार्ता इसी विषय पर विस्तार से चर्चा की गई है...

वेबदुनिया पर पढ़ें