मस्जिदों में नमाजियों की भीड़

ND
पाक और फजीलत वाले रमजान माह के जुमे पर नमाज अदा करने मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ी। मुसलमानों ने नमाज अदा करने के बाद अल्लाह की बारगाह में दुआ के लिए हाथ उठा लिए और गुनाहों को बख्शने की दुआ की।

इस्लामिक रिवायत में पाँच वक्त की फर्ज नमाजों के अलावा जुमे की नमाज की खास फजीलत बताई गई। इसे मुसलमान के ईमान की निशानी भी कहा जाता है। मसलन लगातार चार जुमे की नमाज अदा न करने वाला अल्लाह की बारगाह में मोमिनो के हिसाब से बाहर होने की बात भी कही जाती है।

रमजान माह की फजीलत को देखते हुए जुमे की नमाज की भी फजीलत और भी बढ़ जाती है। इसलिए मुसलमान शिद्दत से जुमे की नमाज अदा करने पहुँचते हैं। रमजान माह में सभी मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ होने के कारण मस्जिदों में शामियानों और बिछात के विशेष इंतजाम भी किए जाते हैं।

इतना ही नहीं इमाम साहब की आवाज सभी नमाजियों तक पहुँचे, इसके लिए लाउड स्पीकर का भी इंतजाम किया गया था। वजु के लिए पानी का भी अलग से इंतजाम किया जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें