धार्मिक शास्त्रों के अनुसार एकादशी (Ekadashi 2023)तिथि भगवान श्री विष्णु की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित दिन माना जाता है। वर्षभर में आने वाली 24 एकादशियों का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व है। इस दिन व्रतधारियों को सुबह जल्दी जागकर, प्रार्थना तथा उपवास का संकल्प लेना चाहिए।
जिस वर्ष में अधिक मास या मलमास आता है तब एकादशी व्रत की संख्या 2 अधिक बढ़ जाती है, अत: 24 की जगह 26 एकादशी हो जाती है। अधिक मास में परमा और पद्मिनी नामक एकादशी पड़ती है। आइए यहां जानते हैं वर्ष 2023 में आने वाली समस्त एकादशी के बारे में संपूर्ण लिस्ट-2023 Ekadashi Fasting days
2023 एकादशी की संपूर्ण सूची-ekadashi list 2023
- 2 जनवरी 2023, सोमवार : पौष पुत्रदा एकादशी/वैकुंठ एकादशी