Saphala Ekadashi Vrat: सफला एकादशी का व्रत वर्ष 2024 में 26 दिसंबर, दिन गुरुवार को रखा जा रहा है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार प्रतिवर्ष पौष महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर सफला एकादशी का व्रत मनाया जाता है। इस व्रत के संबंध में पौराणिक जानकारी के अनुसार, सफला एकादशी व्रत हर कार्य में सफलता दिलाने वाला माना गया है। अत: इस दिन का बहुत धार्मिक महत्व कहा गया है।
हिन्दू कैलेंडर में हर 11वीं तिथि के दिन एकादशी का व्रत-उपवास किया जाता है और प्रतिमाह में दो एकादशी व्रत आते हैं, जो शुक्ल और दूसरा कृष्ण में होता है, जिसमें उपवास रखकर भगवान श्री विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। माना जाता है कि सफला एकादशी भगवान श्रीहरि विष्णु का प्रिय व्रत है, इस दिन उपवास करने के शरीर निरोगी तथा घर में धन-समृद्धि का वास होता है। यह एकादशी अपने नाम के तरह ही हर कार्य में सफलता देने वाली मानी गई है।
आइए यहां जानते हैं सफला एकादशी 2024 की तिथि और समय क्या और कब है...
सफला एकादशी 26 दिसंबर 2024 गुरुवार को
27 दिसंबर को व्रत (पारण) तोड़ने का समय- सुबह 07 बजकर 12 मिनट से 09 बजकर 16 मिनट तक।
पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय- 28 दिसंबर को मध्यरात्रि 02 बजकर 26 मिनट पर।
पौष कृष्ण एकादशी का प्रारंभ- 25 दिसंबर, बुधवार को दोपहर 10 बजकर 29 मिनट से।
एकादशी तिथि समाप्त- 27 दिसंबर, शुक्रवार को मध्यरात्रि 12 बजकर 43 मिनय पर।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।