* किसी कारणवश निराहार रहकर व्रत करना संभव न हो तो एक बार भोजन करें।
* इस दिन दूध या जल का सेवन कर सकते है।
* एकादशी व्रत में शकरकंद, कुट्टू, आलू, साबूदाना, नारियल, काली मिर्च, सेंधा नमक, दूध, बादाम, अदरक, चीनी आदि पदार्थ खाने में शामिल कर सकते हैं।
* एकादशी का उपवास रखने वालों को दशमी के दिन मांस, लहसुन, प्याज, मसूर की दाल आदि निषेध वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए।
* एकादशी के दिन प्रात: लकड़ी का दातुन न करें।
* इस दिन वृक्ष से पत्ता तोड़ना वर्जित है। अत: स्वयं गिरा हुआ पत्ता लेकर सेवन करें। नींबू, जामुन या आम के पत्ते लेकर चबा लें और अंगुली से कंठ साफ कर लें। यदि यह संभव न हो तो पानी से बारह बार कुल्ले कर लें।
* एकादशी (ग्यारस) के दिन व्रतधारी व्यक्ति को गाजर, शलजम, गोभी, पालक, इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए।
* फलों में केला, आम, अंगूर, बादाम, पिस्ता इत्यादि अमृत फलों का सेवन करें।
* सूखे मेवे जैसे बादाम, पिस्ता आदि का सेवन किया जा सकता है।
* एकादशी तिथि पर जौ, बैंगन और सेमफली नहीं खानी चाहिए।
* इस व्रत में सात्विक भोजन करें।