Yogini Ekadashi 2024 Date : हिन्दू धार्मिक शास्त्रों के अनुसार हर माह आने वाली ग्यारहवीं तिथि को श्री नारायण का प्रिय एकादशी का व्रत या उपवास किया जाता है। वर्ष 2024 में यह एकादशी व्रत 02 जुलाई, दिन मंगलवार को रखा जाएगा। इस बार योगिनी एकादशी त्रिपुष्कर, सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाई जाएगी।
आइए जानते हैं योगिनी एकादशी व्रत और पारण का समय क्या हैं.....
योगिनी एकादशी : 02 जुलाई 2024, मंगलवार
- योगिनी एकादशी का समापन- 02 जुलाई को 08 बजकर 42 ए एम पर होगा।
- उदयातिथि के अनुसार 02 जुलाई 2024 को ग्यारस का उपवास रखा जाएगा।
- पारण समय निम्नानुसार रहेगा।
पारण (व्रत तोड़ने का) समय - 03 जुलाई 2024, बुधवार को, 05 बजकर 28 ए एम से 07 बजकर 10 ए एम तक।
- पारण पर द्वादशी तिथि का समाप्त होने का समय - 07 बजकर 10 ए एम पर।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।