देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में बुधवार को एक अनूठा काम हुआ। यहां विभागाध्यक्ष डॉ. सोनाली सिंह नरगुंदे के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने लगभग 1 लाख सीड बॉल्स बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें छात्रों के साथ-साथ विभाग के अन्य शिक्षकों ने भी अपनी भागीदारी दिखाई। इनमें गुलमोहर, अमलतास, इमली, पीली सिरस, कोशिया सायमा, पारस, कचनार और पीपल के बीजों की सीड बॉल बनाई गई।
विभागाध्यक्षा डॉ. सोनाली सिंह नारगुंडे के अनुसार यह सभी बीज विद्यार्थियों ने ही इकठ्ठा किए हैं। विद्यार्थी इन सीडबॉल्स को तैयार करने के बाद उन स्थानों पर डालेंगे जहां हरियाली की कमी दिखाई देती है। यह सभी बीज ऐसे वृक्षों के है जो कम पानी और अनुकूल परिस्थिति न होने पर भी विकसित हो जाते हैं। यहां एक लाख सीडबॉल्स बनाए जाने का लक्ष्य है और 50 हजार की पहली खेप की तैयारियां हो चुकी है।