बदलते समय में जहां प्लास्टिक के सामानों, थैलियों का उपयोग बहुत ज्यादा हो रहा है, अत: प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने के लिए ही इस बार की थीम रखी गई है। साथ ही इसे ऐसा भी समझा जा सकता है कि वन-जंगलों में अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर, उन्हें नया जीवन देना तथा जगह-जगह तालाब बनाकर वर्षा के पानी को संरक्षित करना है।