आज हम पर्यावरण दिवस मना रहे हैं। प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने का दिन, अपने आसपास के परिवेश को बचाने का दिन,जागरूकता बढ़ाने का दिन, एक दूसरे को प्रकृति बचाने का संदेश देने और खुद अमल में लाने का दिन... वह सिर्फ रस्म अदायगी बनकर न रह जाए इसे अपने अस्तित्व को बचाने का महापर्व मानकर मानना चाहिए...इस दिन हम सबको एक होकर सोचना होगा कि अपने पर्यावरण को कैसे बचाया जाए.. ताकि हम और हमारी आने वाली पीढ़ी बची रह सके....सांस ले सके...