RSMSSB लाइब्रेरियन भर्ती 2022: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड में निकली 460 पदों पर वैकेंसी

RSMSSB Recruitment 2022 : राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) में लाइब्रेरियन पदों पर भर्ती हेतु RSMSSB लाइब्रेरियन भर्ती 2022 (RSMSSB Librarian Recruitment 2022) अंतर्गत 460 पदों पर नियुक्तियां की जानी है। अगर आप इच्छुक व योग्य उम्मीदवार हैं तो Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur को अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन मोड से आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं, ताकि आप इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकें। यह अवसर हाथ से ना जाने दें और अपने आवेदन भेजें। 
 
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के अनुसार इस नौकरी के लिए तय की गई शैक्षणिक योग्यता के तहत उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं पास + पुस्तकालय विज्ञान में डिप्लोमा या डिग्री या समक्षक उत्तीर्ण होना जरूरी होगा। साथ ही जो आयु सीमा तय की गई हैं, वो इस प्रकार है- उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होना आवश्यक है।
 
इस आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज के तहत नए पासपोर्ट साइज फोटो हस्ताक्षर किए हुए, आधार कार्ड, अपना अनुभव प्रमाण पत्र आदि उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट रिज्यूमे (Resume) के साथ प्रस्तुत करना होगा। 
 
आवेदन फॉर्म अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों में Gen / OBC, अथवा ST, SC सभी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क GEN/OBC- 450 रुपए तथा SC/ST/PWD- 250 रुपए निर्धारित किया गया है। 
 
इस वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी आप राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in में भर्ती विज्ञापन और इस पेज में नवीनतम राजस्थान लाइब्रेरियन थर्ड ग्रेड भर्ती 2022 अधिसूचना से जुड़ी RSMSSB Librarian Latest Job Notification पर जाकर देख सकते हैं।

इन पदों पर निर्धारित चयन प्रक्रिया के अनुसार लिखित परीक्षा मेरिट लिस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षण के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। ज्ञात हो कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून 2022 तय की गई है, उसके बाद भेजे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे।

ALSO READ: Border Security Force Recruitment 2022: बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 में होगी बंपर भर्ती, पढ़ें खास जानकारी

ALSO READ: SBI Channel Manager Recruitment 2022: एसबीआई में 641 चैनल मैनेजर पदों पर होगी नियुक्ति, जानें डिटेल्स

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी