कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (Combined Geo Scientist) की भर्ती के लिए होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार इसकी मुख्य परीक्षा यानी मेन एग्जाम 25 और 26 जून, 2022 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई हुए थे, वे यूपीएससी (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल देखकर डाउनलोड कर सकते हैं।
इस संबंध में यूपीएससी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अनुसार, 'अगर कोई उम्मीदवार भूवैज्ञानिक, भूभौतिकीविद्, रसायनज्ञ, रसायन तथा जलविज्ञानी के पद पर चयन के लिए लिखित परीक्षा के समय अपने चयनित विषय का किसी एक या अधिक पेपर में उपस्थित होने में विफल रहता है, तो उसकी उम्मीदवारी खारिज कर दी जाएगी। इतना ही नहीं लिखित परीक्षा का हिस्सा किसी भी उद्देश्य के लिए उसका मूल्यांकन और गणना नहीं की जाएगी।'
इसकी मुख्य परीक्षाएं भोपाल, दिल्ली, दिसपुर/ गुवाहाटी, चेन्नई, हैदराबाद, शिमला कोलकाता, मुंबई, और लखनऊ के केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक।