जन्म और शिक्षा : मनोहर लाल का जन्म 5 मई 1954 को ज़िला रोहतक के निंदाणा गांव में एक साधारण किसान परिवार में हुआ। मनोहरलाल खट्टर ने 6 वर्ष की आयु में स्कूली शिक्षा शुरू की। खट्टर अपने परिवार में एकमात्र सदस्य थे जिन्होंने 10वीं के बाद पढ़ाई की। मनोहर लाल डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन उनके पिता चाहते थे कि वे परिवार के अन्य सदस्यों की तरह ही खेती करें।
उन्होंने रोहतक के नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश लिया। मेडिकल कॉलेज की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए मनोहर लाल ने दिल्ली का रुख किया, जहां जाकर उनकी जिंदगी में एक नया मोड़ आया। उन्होंने व्यवसाय के साथ-साथ दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा पूरी की।