मुख्‍तार अब्‍बास नकवी : प्रोफाइल

FILE
भारतीय जनता पार्टी के उपाध्‍यक्ष मुख्‍तार अब्‍बास नकवी का जन्‍म इलाहाबाद में 15 अक्‍टूबर 1957 को हुआ था। नकवी ने मास कम्‍युनिकेशन से स्‍नातकोत्‍तर किया है और उनके पास मीडिया और कम्‍युनिकेशन में भी डिप्‍लोमा है।

अपने छात्र जीवन से ही नकवी राजनीति से जुड़े हैं। 1975 में आपातकाल के दौरान वे कई लोक आंदोलनों में हिस्‍सा ले चुके हैं। 1978-79 में युवा जनता (जनता पार्टी की युवा इकाई) के उपाध्‍यक्ष भी रह चुके हैं।

1992 से 1997 तक नकवी भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष भी रह चुके हैं। 2000 में नकवी को भारतीय जनता पार्टी का राष्‍ट्रीय सचिव बनाया गया और जनवरी 2006 के बाद से वे पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष हैं।

1998-99 में पहली बार नकवी बारहवीं लोकसभा के सदस्‍य के रूप में निर्वाचित हुए। इसके बाद 2002 की राज्‍यसभा के सदस्‍य निर्वाचित हुए। 2003 में उन्‍हें राष्‍ट्रीय हज कमेटी का सदस्‍य बनाया गया।

2010 के राज्‍यसभा चुनावों में भी उन्‍होंने जीत दर्ज की। मई 2011 के बाद वह नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सदस्‍य भी है। राजनीति के अलावा नकवी एक लेखक भी हैं और उनकी तीन पुस्‍तकें स्‍याह, 1991, दंगा 1998 और वैशाली 2007 प्रकाशित हो चुकी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें