वीरभद्र सिंह : प्रोफाइल

FILE
हिमाचल प्रदेश के वर्तमान मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के दिग्‍गज नेता वीरभद्रसिंह का जन्‍म 23 जून 1934 को शिमला में हुआ था। स्‍कूली शिक्षा शिमला से प्राप्‍त कर उन्‍होंने दिल्‍ली से स्‍नातक की डिग्री हा‍सिल की।

वीरभद्रसिंह के राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1962 में लोकसभा चुनाव में निर्वाचित होने के साथ हुई। 1962 से 2007 तक वे हिमाचल प्रदेश की राज्‍यसभा में सात बार सदस्‍य रहे। 1967 में लोकसभा में वे दूसरी बार निर्वाचित हुए।

1971 में तीसरी बार लोकसभा चुनाव में विजयी रहे। 1976-77 के दौरान वह पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सहायक मंत्री रहे। 1980 के लोकसभा चुनावों में उन्‍हें चौथी बार चुना गया। 1982-83 में वे राज्‍य उद्योग मंत्री रहे।

1983, 1990, 1993, 1998 और 2003 तक वे पांच बार हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रह चुके हैं। 2009 में वे पांचवी बार लोकसभा के सदस्‍य के रूप में चुने गए। 31 मई 2009 को उन्‍हें केंद्रीय स्‍टील मंत्री बनाया गया। 19 जनवरी 2011 को उन्‍होंने सूक्ष्‍म,लघु और मध्‍यम उद्योगों के केंद्रीय मंत्री का पदभार संभाला। राजनीति के अलावा वीरभद्र सिंह इंडो-सोवियत मैत्री समिति के सदस्‍य भी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें