किसान आंदोलन में अब तक 10 किसानों की मौत, कांग्रेस ने जारी की लिस्ट

गुरुवार, 10 दिसंबर 2020 (09:17 IST)
नई दिल्ली। कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि किसान आंदोलन में अब तक 10 किसानों की मौत हो चुकी है।
 
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'किसान आंदोलन के दौरान 10 किसानों की मौत हो चुकी है। क्या इससे पीएम मोदी का दिल नहीं पसीजा?' इस ट्वीट में सुरजेवाला ने मृत किसानों के नामों की लिस्ट भी जारी की है।
 

10 Protesting Farmers have lost their Lives Until Now !

1.Baljinder Singh
2. Dhanna Singh
3.Janak Raj
4. Gajjan Singh
5. Gurjant
6. Ajay
7.Gurmail Kaur
8.Kitab singh
9.lakhbir Singh
10.Gurubhash Singh

Does it not stir PM Modi’s heart?#FarmersProtestDelhi2020

— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 9, 2020
उल्लेखनीय है कि सरकार और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी इस मामले में कोई हल नहीं निकला है। किसान चाहते हैं कि सरकार कृषि कानून वापस लें जबकि सरकार इसमें संशोधन के लिए तो तैयार है लेकिन इस वापस नहीं लेना चाहती।

किसान नेताओं ने नए कृषि कानूनों में संशोधन करने के सरकार के प्रस्ताव को बुधवार को खारिज कर दिया और कहा कि वे शनिवार को जयपुर-दिल्ली और दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस-वे को बंद करेंगे। उन्होंने 14 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का भी ऐलान किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी