Lakhimpur Kheri : 88 दिन बाद SIT ने दाखिल की 5,000 पन्नों की चार्जशीट, टेनी के रिश्तेदार वीरेंद्र शुक्ला का नाम जोड़ा
कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में एक नया नाम वीरेंद्र शुक्ला बढ़ा है। आरोपी वीरेंद्र, मंत्री अजय टेनी के रिश्तेदार हैं और उन पर धारा 201 के तहत सबूत मिटाने की साजिश का आरोप है। 5,000 पन्ने की चार्जशीट को एक बक्से में ले जाया गया और उसके साथ ही पेन ड्राइव DVD भी साथ में दाखिल की गई है। तिकुनिया कांड मामले में सोमवार को जांच टीम ने कोर्ट में 5,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की जिसमें 14 लोगों को आरोपी पाया गया है।
बीती 3 अक्टूबर को तिकुनिया कस्बे में हुई हिंसा के दौरान 4 किसानों और 1 पत्रकार सहित 8 लोगों की जान गई थी। 3 अक्टूबर को हुई इस हिंसा में उसी दिन भाजपा नेता की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई थीजिसमें 14 लोगों को मामले का आरोपी बताया गया। भाजपा नेता की एफआईआर में दर्ज नामों में से अब तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।