हरियाणा : तिरंगा यात्रा से पहले किसानों ने हाइवे पर किया अभ्यास

बुधवार, 11 अगस्त 2021 (23:15 IST)
जींद। हरियाणा के उचाना में 15 अगस्त को निकाले जाने वाली तिरंगा यात्रा से पहले बुधवार को किसानों ने हाइवे पर ट्रैक्टरों के काफिले के साथ अभ्यास किया। इस दौरान किसानों ने ट्रैक्टरों पर तिरंगा और भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) का झंडा लगाया। बैलगाड़ी लेकर भी महिलाओं की टीम इस अभ्यास में पहुंची।

किसान नेता आजाद पालवां ने कहा कि यात्रा को लेकर रोडमैप तैयार किया गया है। यह रोडमैप स्थानीय प्रशासन को सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि किसान नए बस स्टैंड पर पहले एकत्रित होंगे, फिर यहां से नरवाना बायपास होते हुए फाटक के पास से लितानी रोड, मेन बाजारों से होते हुए रेलवे रोड, पुराने बस स्टैंड के रास्ते हाइवे से होते हुए पुलिस थाने के सामने से 40 फुट रोड से कपास मंडी पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा कि इस यात्रा में भारी संख्या में ट्रैक्टर, बुग्गी, जेसीबी लेकर किसान शामिल होंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यक्रम के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर ब्लॉक, तहसील, जिला स्तर पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी