Kisan Andolan : राकेश टिकैत बोले- सरकार से बातचीत को तैयार, लेकिन कोई शर्त न थोपी जाए...

शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (00:12 IST)
नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के प्रदर्शन के बीच सरकार की ओर से आंदोलन को समाप्‍त करने और बातचीत शुरू करने की अपील पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को अगर बात करनी है तो कर सकती है, लेकिन किसी प्रकार की कोई शर्त नहीं थोपी जानी चाहिए।

नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन अब तक जारी है। इस बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को किसान संगठनों से आंदोलन खत्म करने और सरकार के साथ बातचीत फिर से शुरू करने की अपील की, हालांकि उन्होंने इन कानूनों को रद्द करने से इनकार कर दिया।
ALSO READ: Corona के बीच बड़ा खतरा, केरल में जीका वायरस की दस्तक
इस पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को बात करनी है तो करे लेकिन शर्त के साथ नहीं। टिकैत ने कहा, मंत्री फिर से शर्त के साथ कह रहे हैं कि किसान आए, बातचीत करें कानून खत्म नहीं होंगे।
ALSO READ: कैबिनेट की बैठक में PM मोदी ने दी नए मंत्रियों को यह सलाह...
टिकैत ने कहा, किसान 8 महीने से विरोध नहीं कर रहे हैं, ताकि वे सरकार के आदेशों का पालन कर सकें। बात करनी है तो बात कर सकते हैं, लेकिन कोई शर्त नहीं थोपी जानी चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी