इस नवरात्रि कौन सी 7 चीजें हैं ट्रेंड में? जरूर पढ़िए

नवरात्रि में गरबा खेलने के कारण लोगों से मिलने-जुलने के अनेक मौके होते हैं। ऐसे में तैयार होने, ट्रेंडी और स्टाइलिश कपड़े पहनने का महत्व और भी बढ़ जाता है। आप हमेशा ही चाहेंगे कि आप लोगों में आकर्षण का केंद्र बने रहें और फैशनेबल कहलाएं। अपनी इस चाह को पूरा करने के लिए आपको इस नवरात्रि का लेटेस्ट ट्रेंड पता होना चाहिए। आइए, जानते हैं कि इस नवरात्रि कौन सी चीजें चलन में हैं-
 
1. बैकलेस कच्छ कढ़ाई ब्लाउज : इस नवरात्रि में बैकलेस कच्छ कढ़ाई वाले ब्लाउज काफी चलन में हैं। आप इन्हें साड़ी व लहंगे आदि किसी के भी साथ पहन सकती हैं।
 
2. पारंपरिक और क्लासिक हेयर स्टाइल : इस नवरात्रि पारंपरिक लेकिन क्लासी लुक वाले जूड़े चलन में हैं। जूड़े में फूलों का लगाना इस बार वापस ट्रेंड कर रहा है।
 
3. टैटू : बैकलेस ब्लाउज पहनने के बाद पीठ, गर्दन व कमर पर टैटू ट्रेंड कर रहा है। आप चाहे तो स्थायी व अस्थायी टैटू बनवा सकती हैं।
 
4. वॉटरप्रूफ मेकअप : नवरात्रि में गरबा खेलने के दौरान पसीने की समस्या से बचने के लिए वॉटरप्रूफ मेकअप का ट्रेंड है।
 
5. मांग-टीका : इस नवरात्रि मांग-टीका सूट व लहंगे से लेकर साड़ी आदि सभी के साथ पहना जा रहा है।
 
6. चूड़ियां और कमरबंध : मल्टीकलर चूड़ियां और कमरबंध भी चलन में हैं। कमरबंध साड़ी और लहंगे दोनों के साथ पहने जा सकते हैं।
 
7. कोल्हापुरी : कोल्हापुरी चप्पल और मोजड़ियां आपके ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ खूब जंचती हैं। इस नवरात्रि राजस्थानी कोल्हापुरी फुटवेयर ट्रेंड कर रहे हैं।

ALSO READ: फेस्टिव सीजन में लड़कियों की पहली पसंद बनी 'गुजराती जैकेट'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी