हाथों की खूबसूरती के लिए केवल मैनीक्योर, वैक्स करवाना ही काफी नहीं है, बल्कि आपके नाखून भी अहम भूमिका निभाते हैं। अगर आप अपने हाथों का आकर्षण बढ़ाना चाहती हैं तो नाखूनों को सुंदर बनाने पर भी ध्यान दें। नेल आर्ट से आप अपने नाखूनों को साधारण नेल पॉलिश लगाने की तुलना में काफी ज्यादा सुंदर और आकर्षक बना सकती है।
आइए, जानें nail art से संबंधित कुछ बातें -
1 पहले जहां नाखूनों को सुंदर दिखाने के लिए सिर्फ अलग-अलग रंग के नेल पेंट का सहारा लिया जाता था, वहीं अब इन पर अलग-अलग डिजाइन देकर विभिन्न प्रकार की आकृतियां भी बनाई जा रही हैं। नाखूनों पर किए गए आर्ट वर्क को ही नेल आर्ट कहा जाता है।