सनग्लासेस पहनने के 4 फायदे...

पढ़े धूप के चश्मे पहनने के फायदे
सही चश्‍मा पहनते ही हम एकदम से स्टाइलिश और फैशनेबल दिखने लगते हैं। चश्मे हमें केवल अच्छा लुक ही नहीं देते, बल्कि उन्हें पहनने के कई फायदे भी होते हैं। आइए, जानते हैं धूप के चश्मे पहनने के फायदे...
 
1. आंखों को धूप से बचाते हैं : आंखों की नाजुक त्वचा को धूप से बचाने की जरूरत होती है। हमारे शरीर के ये कोमल हिस्से तेज धूप सहन नहीं कर पाते हैं और इससे इन्हें नुकसान पहुंचता है, जैसे आंखों के सफेद हिस्से का पीला पड़ जाना आदि। धूप के चश्मे हमें इससे बचाते हैं।  
 
2. त्वचा को झुर्रियों से बचाते हैं : धूप भले ही तीखी न हो, सूरज भले ही दिखाई नहीं पड़ रहा हो, लेकिन अल्ट्रावायलेट किरणों से त्वचा को नुकसान होता ही है, जिससे त्वचा खराब हो जाती है और झुर्रियां पड़ने लगती है और उम्र भी ज्यादा दिखने लगती है। सनग्लास माथे और आंखों के आसपास की त्वचा का बचाव करते हैं। 

 

 
 

 
3. प्लास्टिक फ्रेम के सनग्लास पहनें : धूप के चश्मे खरीदते समय ये ख्याल रखें कि प्लास्टिक फ्रेम वाले चश्मे खरीदें। मेटल फ्रेम वाले चश्मों में धूप रिफ्लेक्ट होकर वापस आपके गालों पर आती है।
 
4. त्व्चा को अधिक से अधिक बचाव के लिए बड़ी फ्रेम वाले चश्मे चुनें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी