दिवाली के त्योहार में स्वादिष्ट पकवान, दीये जगमग रोशनी और बहुत सारी खुशियों का त्योहार है। इसके साथ ही दिवाली में अच्छी तरह से तैयार होकर बिलकुल परफेक्ट नजर आना भी जरूरी होता है। दिवाली के दिन परफेक्ट मेकअप और ड्रेसअप का पूरा ख्याल रखा जाता है। यदि आप भी इस दिवाली अपनी ड्रेस को लेकर कन्फ्यूज हैं तो हम आपको यहां कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपना ये कन्फ्यूजन बिलकुल खत्म कर सकती हैं। आइए जानते हैं-
दिवाली की पार्टी में आप ब्लैक और गोल्डन कलर के ब्रोकेड लहंगा ट्राई कर सकती हैं, इसके साथ ही गोल्डन कलर के बड़े-बड़े झूमके, मांगटीका और बालों में गजरे के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक के साथ आप यकीनन किसी बॉलीवुड डीवा से कम नहीं लगेंगी।
ब्लैक एंड गोल्डन कलर के लहंगे में आप एक बेहतरीन लुक पा सकती हैं। इसमें आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। आप इसे व्हाइट कलर के स्टोल के साथ टीमअप करके पहन सकती हैं, साथ में मैचिंग बड़े-बड़े झूमकों के साथ आप अपने लुक को कई गुना और बेहतर बना सकती हैं।
इसके साथ ही आप रफल साड़ी, कुर्ती एंड प्लाजो, शॉर्ट कुर्ती एंड स्कर्ट भी इस दिवाली ट्राई कर सकती हैं।