Diwali Tips : एथनिक आउटफिट के साथ परफेक्ट है ये ट्रेंडी ईयररिंग्स, जरूर करें कैरी

फेस्टिव सीजन में ट्रेडिशनल ड्रेस अधिकतर महिलाएं पहनना पसंद करती है। वहीं ट्रेडिशनल ड्रेस एक बढ़िया सी ज्वेलरी के बिना अधुरा लगता है। अक्सर लड़कियां ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ में खूबसूरत सा झुमका पहनना पसंद करती है। यदि आप भी इस दिवाली एक खूबसूरत से झुमके की तलाश में है, तो एक बार ये लेख पढ़ लीजिए।
 
यदि आप दिवाली के मौके पर कुर्ते पहने के बारे में सोच रही है, तो आपके लिए व्हाइट मोती का झुमका एक बेहतर विकल्प है।
 
चांदबाली अधिकतर लड़कियों की पसंद होती है इसका ट्रेंड भी बना हुआ है। एथनिक लुक के साथ चांदबाली ईयररिंग्स परफेक्ट है। इसमें आपको कई डिफरेंट डिजाइन भी मिल सकती है।
 
सिल्वर ईयररिंग्स आजकल लड़कियों को खूब लुभा रही है ये आपको लुक को बिलकुल परफेक्ट बनाती है। इसकी खासियत ये है कि आप सिल्वर ईयररिंग्स को किसी भी ईयररिंग्स के साथ कैरी कर सकती है।
 
लॉन्ग झुमके अगर आप झुमके पहनना पसंद करती है तो लॉन्ग झुमके आपकी पहली पसंद होगी। ये आपको बहुत बढ़िया लुक देते है। आपके सिंपल से ड्रेस को खूबसूरत बनाने में ये बहुत मदद करते है। आप अपने आउटफिट के मैचिंग का आप ईयररिंग्स पहन सकती हैं।
 
आप चाहे तो अपने आउटफिट के हिसाब से फैशनेबल ईयररिंग्स पहन सकती हैं। आपको इसमें कई डिजाइन भी मिल जाएंगी।
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी