फैशन सिर्फ कपड़े पहनना नहीं है बल्कि अपने व्यक्तित्व को बेहतर तरीके से दर्शाना है। यानी आप किस तरह अपने कपड़ों को पहनते हैं, इसके साथ क्या मेकअप करते हैं, कैसी ज्वेलरी पहनते हैं और किसे आपके फुटवियर होते हैं।
हर साल किसी न किसी नए फैशन का ट्रेंड वायरल होता है। ऐसे में एक फैशन ट्रेंड है जो पिछले साल से काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। हम बात कर रहे हैं डोपामाइन फैशन या डोपामाइन ड्रेसिंग (Dopamine Dressing) की। इस फैशन को न सिर्फ एक्टर बल्कि कई कॉलेज स्टूडेंट भी वियर करना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं कि क्या है Dopamine Dressing Trend...
क्या है डोपामाइन ड्रेसिंग? | What is Dopamine Dressing?
सबसे पहले डोपामाइन का अर्थ जानते हैं। डोपामाइन एक हार्मोन है जो हमारे शरीर में मौजूद होता है। इसे हैप्पी हार्मोन कहा जाता है क्योंकि जब भी हम खुश होते हैं तो हमारे दिमाग में डोपामाइन रिलीज़ होता है जिससे हमे खुशी का एहसास होता है। आपको किसी रंग, विडियो, व्यक्ति, एक्टिविटी, सोंग या अन्य चीज़ों से डोपामाइन रिलीज़ हो सकता है।
इस कांसेप्ट से ही प्रेरित है डोपामाइन ड्रेसिंग। यानी ऐसी ड्रेसिंग जिसे देखकर और पहनकर आपका व सामने वाले का मूड अच्छा हो जाए। इस फैशन में वाइब्रेंट और ब्राइट कलर शामिल हैं। साथ ही ऐसे फैब्रिक और टेक्सचर शामिल हैं जिसे पहनकर अच्छा महसूस हो। इसलिए सोशल मीडिया पर अधिकतर इन्फ्लुएंसर ब्राइट और वाइब्रेंट रंग के कपड़े पहनते हैं क्योंकि उसे देखर आपका मूड भी लिफ्ट होता है और आंखों को वो रंग अच्छे लगते हैं।