जींस हमेशा ट्रेंड में बनी रहती है। ये जितनी दिखने में स्टाइलिश होती है उतनी है कंफर्ट भी। वहीं जींस में व्हाइट जींस भी लड़कियों को खूब लुभाती है, कैजुअल हो या फिर पार्टी हर लुक में व्हाइट जींस आपको परफेक्ट और स्टाइलिश लुक देने में मदद करती है। इसलिए बॉलीवुड एक्सट्रेसेस भी इसे काफी पसंद करते हैं। अगर आप भी व्हाइट जींस पहनना पसंद करती है, तो आप इन टिप्स को जरूर फॉलो करें.....
अगर आपकी हाइट है, और आप व्हाइट जींस कैरी करना चाहती हैं, तो आप बेल बॉटम ट्राई कर सकती है, इसके साथ आप शर्ट या टॉप दोनों में से कुछ भी टिमअप कर के कैरी कर सकती है।