सर्दियों में कपड़ों पर लग जाते हैं रोएं? तो जानिए कपड़ों से लिंट हटाने के ये 7 आसान और असरदार तरीके

WD Feature Desk

मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (17:23 IST)
Winter Hacks
Winter Hacks : कपड़ों पर लिंट (रूए) अक्सर आपकी पसंदीदा ड्रेस या स्वेटर की सुंदरता को बिगाड़ सकते हैं। ये छोटे-छोटे फाइबर कपड़े की सतह पर जम जाते हैं और कपड़ों को पुराना और खराब दिखाते हैं। लेकिन चिंता न करें। यहां हम आपको कुछ आसान और कारगर तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने कपड़ों से लिंट आसानी से हटा सकते हैं...
 
1. लिंट रोलर का उपयोग करें 
2. रेजर या शेविंग ब्लेड से लिंट हटाएं 
3. स्कॉच टेप का इस्तेमाल करें 
4. वॉशिंग मशीन में सही तरीका अपनाएं
5. प्यूमिक स्टोन (झांवा पत्थर) का उपयोग
6. ड्रायर शीट्स का उपयोग करें 
7. वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें

ALSO READ: Winter Fashion : सर्दियों में परफेक्ट लुक के लिए इस तरह करें ओवरसाइज्ड कपड़ों को स्टाइल

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी